मैनपुरी, जनवरी 27 -- पुलिस लाइन के सभागार में तिरंगा फहराने पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आजाद भारत के लिए संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने जिस संविधान का निर्माण किया उस संविधान ने समाज के हर वर्ग को उनके अधिकार दिए। आज आजाद भारत में हर वर्ग अपने अधिकार का प्रयोग कर रहा है और तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है। पर्यटन मंत्री ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूलों के बच्चों को पुरस्कार दिए और बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर में तिरंगा फहराया और संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई। विकास भवन में सीडीओ नेहा बंधु ने ध्वजारोहण कर संविधान की शपथ दिलाई। पुलिस लाइन के सभागार में पर्यटन मंत्री की मौजूदगी में एसपी सिटी राहुल...