पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच जी-12 बिल्डिंग में ब्लैक आउट कर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। औपचारिक रूप से पुलिस का सायरन बजते ही पुलिस लाइन बिल्डिंग में ब्लैक आउट कर दिया गया। पुलिस लाइन में विस्तृत मॉकड्रिल का आयोजन कर हवाई हमले के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। बुधवार रात सात बजकर 58 मिनट पर सायरन बजा। सायरन जिला कंट्रोल रूम के माध्यम से थानों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर बजाए गए। सायरन बजते ही लोग चौकन्ने हो गए। इसी के साथ ब्लैक आउट कर दिया गया। मॉक ड्रिल के अंतर्गत ब्लैक आउट के दौरान पुलिस लाइन में स्थित जी 12 बिल्डिंग में आतंकी हमला होने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम और एंबुलेंस भी मौके पर आई। बिल्डिंग ...