भदोही, नवम्बर 23 -- भदोही, संवाददाता। पुलिस लाइन समेत समस्त थानों और कार्यालयों पर रविवार को पुलिस झंडा दिवस का आयोजन किया गया। इसमें एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन व सीओ भदोही राजीव कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में पुलिस ध्वज फहराकर इसकी गरिमा सदैव बनाए रखने का शपथ ग्रहण कराया। पुलिस महानिदेशक द्वारा भेजा गया संदेश पुलिस कर्मियों को पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान पुलिस झंडा दिवस पर पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी किए गए संदेश को सुनाते हुए कर्तव्य का निर्वहन करने को प्रेरित किया गया। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 23 नंवबर वर्ष 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रदान किया गया। ध्वज हमारी शैर्य, कर्तव्यनिष्ठता एवं जनसेवा की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री द्वारा जीरो टॉलरे...