संभल, अगस्त 19 -- जिले की सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बहजोई के आनंदपुर गांव में बनने वाली नवीन पुलिस लाइंस का निर्माण तेजी से चल रहा है, और अब तक करीब 25 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। इस हाईटेक प्रोजेक्ट के लिए शासन ने 288 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। पुलिस लाइंस परिसर में पुलिसकर्मियों के लिए रहने, ट्रेनिंग और रिक्रिएशन की तमाम आधुनिक सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। निर्माण कार्य मुरादाबाद लोक निर्माण विभाग खंड की निगरानी में हो रहा है और पीडब्ल्यूडी ने मास्टर प्लान के अनुरूप नक्शा भी तैयार कर लिया है। पुलिस लाइंस में स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, शहीद स्मारक, सेंट्रल पार्क और पुस्तकालय के साथ ही मिनी शॉपिंग सेंटर, गेस्ट हाउस, कांफ्रेंस हॉल, जिम्नेशियम और रिक्रिएशन हाल आदि बनाया ...