चक्रधरपुर, सितम्बर 10 -- सोनुवा।सोनुवा पुलिस ने सोनुवा व लोटापहाड़ स्टेशन के बीच बैधमारा फाटक कारगिल पुलिया के पास से बुधवार सुबह एक युवक की क्षत-विक्षत शव को शव को बरामद कर पोस्टमर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया है। पुलिस को सुबह सूचना मिली कि बैधमारा रेल फाटक कारगिल पुलिया के पास थर्ड लाइन पोल संख्या 325/ 31ए व 325/27 के बीच एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस की जांच में मृतक की पहचान सोनुवा थाना बांदासाई के 28 वर्षीय युवक हिंदू जामुदा के रुप में किया। पुलिस युवक की मौत ट्रेन से कट कर होने की आंशका जता रही है। परिजनों के मुताबिक मृतक युवक हिंदू जामुदा मंगलवार रात को खाना खाने के बाद सोने चला गया। सुबह वह घर से गायब था। बाद में रेल पटरी के पास उसके शव पड़े होने की जानकारी मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...