आगरा, जून 11 -- पुलिस रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की तैयारियों को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मुरादाबाद अमित चन्द्रा बुधवार की शाम को कासगंज पहुंचे। यहां उन्होंने आरक्षियों के प्रस्तावित प्रशिक्षण के साथ ही आवश्यक संसाधनों, मूलभूत सुविधाओं की तैयारियों का भ्रमण कर जायजा लिया। सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि, पुलिस लाइन में आरक्षियों के प्रस्तावित प्रशिक्षण 17 जून को लेकर तैयारी की जा रही है। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा,एएसपी राजेश भारती समेत अधिकारी गण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...