सुल्तानपुर, अक्टूबर 12 -- कुड़वार, संवाददाता। कुड़वार थाना क्षेत्र में दीपावली पर पटाखा बिक्री करने वालों में से किसी के पास स्थाई लाइसेंस नहीं है। केवल दीपावली के पहले अस्थाई लाइसेंस लेकर व्यापारी कारोबार करते हैं। जिसमे कई बार लापरवाही के चलते घटनाएं भी हो चुकी है। विगत वर्ष लापरवाही के चलते आतिशबाज के घर में हुए विस्फोट में दो जाने चली गई थी तथा पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया था। थाना क्षेत्र में आतिशबाजो की संख्या बहुत है। शादी विवाह के अवसर पर जम कम गोले पटाखे दागे जाते हैं। लेकिन स्थायी लाइसेंस किसी के पास नहीं है। दीपावली त्यौहार में क्षेत्र की प्रमुख बाजारों कुड़वार,भंडरा, राजापुर,अलीगंज,सोहगौली,गंजेहड़ी, बहुबरा,बेला पश्चिम, महराजगंज, सरैया पूरे बिसेन आदि गांवों में आतिशबाजों की पटाखों की दुकान सजती है। जिससे भीड़ भाड़ वाले इलाके से दू...