मिर्जापुर, अगस्त 21 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के भावां, बघौड़ा व रैकरा गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई लाखों की चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस ने एक अभियान की शुरुआत की है। पुलिस ने क्षेत्र के अलग अलग गांव के कुल 58 चोरों को चिह्नित किया है। पुलिस सूची तैयार कर इन चोरों को पकड़ने में जुट गई है। राजगढ़ थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे है। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बीते दिनों हुई चोरियों का खुलासा जल्द ही किया जाएगा। राजगढ़ थाने में चोरी से संबंधित दर्ज मुकदमे के आधार पर वांछित चोरों की एक सूची जारी की गई है। राजगढ़ गांव में चार, नदिहार 20, रामपुर 38 गांव के चार, चौखड़ा 4, खोराडीह सात, ददरा 6, कूड़ी चार, निकारिका तीन, करौंदा चार, धनसीरिया में दो चोरों...