कन्नौज, नवम्बर 11 -- फोटो 10-करमुल्लापुर चौराहा अंडरपास के नीचे वाहनों की चेकिंग करती पुलिस। छिबरामऊ, संवाददाता। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी में आ गया है। मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने जहां गश्त बढ़ा दी। वहीं हाइवे पर वाहनों की सघन तलाशी भी ली। दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार की शाम हुए भयंकर विस्फोट की घटना को देखते हुए प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर भी चौकसी बढ़ा दी है। मंगलवार की सुबह से ही पुलिस प्रशासन के साथ-साथ पीएसी के जवानों ने क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों और तिराहों-चौराहों पर गश्त बढ़ा दी है। इसके अलावा जीटी रोड हाइवे और संपर्क मार्गों पर पुलिस ने वाहनों की भी सघनता से चेकिंग अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...