हरिद्वार, नवम्बर 6 -- रुद्रपुर के 31वीं वाहिनी पीएसी परिसर में आयोजित त्रिदिवसीय सातवीं अंतर विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुलिस मॉडर्न स्कूल, 40वीं वाहिनी रानीपुर ने शानदार प्रदर्शन कर ओवरऑल चैंपियन जीती। सीनियर कैटेगरी में पुलिस मॉडर्न स्कूल, रानीपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। अंडर-18 बालक वर्ग में साहिल ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, सौरभ और हर्ष ने रजत पदक, 200 मीटर दौड़ में सौरभ ने स्वर्ण और साहिल ने रजत पदक जीते। 400 मीटर में अनुज ने स्वर्ण, क्रिश ने रजत पदक पाया। 1500 मीटर में जतिन ने स्वर्ण पदक झटका, जबकि सौरभ को रजत पदक मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...