हरिद्वार, सितम्बर 10 -- एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की पहल पर बुधवार को पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर पांच सौ लोग लाभान्वित हुए। आरोग्या परियोजना के तहत पैनासोनिक लाइफ सोल्यूशन कंपनी की ओर से लगाए गए शिविर में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और पुलिसकर्मियों तथा परिजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में सामान्य रोगों के अलावा नेत्र, दंत, स्त्री रोग और त्वचा रोग से संबंधित जांच की गई। जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाएं और चश्मे भी बांटे गए। डॉ. पारितोष, डॉ. सुशान, डॉ. पंकज, डॉ. अमीषा, डॉ. संगीता, डॉ. भारद्वाज और डॉ. मोहित सिंह ने लोगों की जांचें की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...