देहरादून, अप्रैल 26 -- पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में शनिवार को तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मानसिक स्वास्थ्य और खुशहाली को बढ़ावा देने के लिए मास्टरजी टीम की ओर से छठवीं से लेकर 12वीं तक के छात्र इस कार्यशाला के हिस्सा बने। टीम के विशेषज्ञों ने छात्रों को मानसिक अस्वस्थता को कम करने के तरीके बताए। सोच को स्पष्ट करने, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक मजबूती पर चर्चा की। स्कूलों के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह और शिक्षकों ने टीम के प्रयासों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...