हरिद्वार, दिसम्बर 5 -- पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में छात्रों को अब डिजिटल शिक्षा का उन्नत माहौल मिलेगा। शुक्रवार को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पंचायतनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया कंपनी के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत तैयार की गई अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया। इस लैब में 10 कंप्यूटर, यूपीएस, लैब फर्श का नवीनीकरण, दो एसी, डिजिटल लर्निंग सामग्री और तकनीकी प्रशिक्षण के उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इस अवसर पर में एएसपी ज्वालापुर जितेंद्र चौधरी, सीओ लाइन निशा यादव, आरआई प्रवीण आलोक, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र भंडारी सहित पैनासोनिक और चिराग संस्था की टीम मौजूद रही। एसएसपी डोबाल ने सहयोग के लिए पैनासोनिक टीम को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...