बदायूं, दिसम्बर 12 -- बदायूं। उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय लखनऊ एवं पीएसी मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर पुलिस मॉर्डन स्कूल के बच्चों को नौ दिसंबर को राजकीय निदेशालय मथुरा का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। प्रधानाचार्य शैलेंद्र बत्रा ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चों ने संस्कृति एवं सभ्यता के इतिहास से संबंधित मूर्तियों,शिलापट एवं अभिलेखों को देखा एवं इतिहास की जानकारी ली। इसके बाद बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि,वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर व चार धाम मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक इंद्रजीत सिंह,महिला कॉस्टेबल नीलम सहित विद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...