बरेली, अगस्त 26 -- मीरगंज। ऑफिस में बुलाकर छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी प्रधानाचार्य और प्रबंधक के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस ने मेडिकल कराने के लिए छात्रा को जिला अस्पताल भेजा। मेडिकल के बाद छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। कोर्ट में छात्रा के बयान के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई तय करेगी। शीशगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा ने रविवार को मानपुर क्षेत्र में स्थित चौधरी रंजित सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राहुल देव और प्रबंधक हिमांशु मान पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छात्रा का आरोप है कि प्रधानाचार्य राहुल देव उसे अपने ऑफिस में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। विरोध करने पर फेल करने और बदनाम करने की धमकी देता। इससे परेशान होकर उसने कॉलेज से नाम कटा लिया लेकिन इसके ब...