हापुड़, फरवरी 17 -- दिवंगत पति का हिस्सा मांगने वाली विधवा से मारपीट करते हुए उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए चुप बैठने का दबाव बनाने वाले ससुरालियों के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई। सिंभावली क्षेत्र के एक गांव की विधवा महिला कई बार तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर पर कोर्ट की शरण में पहुंच गई, जिसके द्वारा दिए गए तर्कों के आधार पर कोर्ट ने उसकी रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है। विधवा का कहना है कि उसने करीब 6 वर्ष पहले गांव के ही युवक के साथ कोर्ट मैरिज की थी। परंतु सात फरवरी 2023 को उसके पति की सडक़ हादसे में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद ससुराल वालों ने उसकी बेटी को जबरन अपने पास रखते हुए उसे घर के बाहर खदेड़ दिया था। उसने मजबूर होकर हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट दायर की ...