भिंड, नवम्बर 27 -- मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा सामने आया है। पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी कर रही एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह हाईवे किनारे दौड़ की प्रैक्टिस कर रही थी। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मध्य प्रदेश के भिंड में नेशनल हाईवे 719 पर गुरुवार सुबह सड़क हादसे में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही 20 साल की छात्रा की मौत हो गई। वहीं, दौड़ लगा रहा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देहात क्षेत्र के दावत होटल के पास हुई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया, जिससे करीब 4 घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। डीडी नगर निवासी श्वेता यादव पुत्री रवि यादव अपनी छोटी बहन बल्ली यादव के साथ रोज की तरह पुलिस भर्ती की तैया...