बिजनौर, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी मुस्तकीम के पुत्र को एक युवक ने पुलिस में भर्ती में चयन कराने के नाम पर एक लाख की ठगी और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में पुलिस कर रही है। क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी मुस्तकीम पुत्र अब्दुल सलाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि बास्टा निवासी आजाद के पास काफी आना जाना था। चार वर्ष पूर्व आजाद ने कहा पुलिस भर्ती चल रही है तुम्हें पुत्र नदीम को भर्ती करा दूंगा और एक लाख चयन करने के नाम पर एक लाख रूपए दे दिए। काफी समय पीटने के बाद भी आजाद ने पैसे नहीं दिए बार-बार बादें करता रहा। नौ नवंबर 2025 को मुस्तकीम की पत्नी सायरा घर पर पैसे लेने गई तो आजाद और उसके परिवार के लोगों ने पत्नी के साथ कई कॉलेज करने लगे गाली देने का विरो...