जयपुर, फरवरी 19 -- राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बुधवार को अपने दूसरे पूर्ण बजट में कई बड़े ऐलान किए। सड़क, पानी, बिजली से खेती-किसानी तक के लिए कई घोषणाएं हुईं। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी कई प्रावधान किए हैं। पुलिस विभाग में नई भर्तियों, नए थाने और अदालतों के जरिए न्याय को सुलभ बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि सर्विलांस एवं सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए 'राजस्थान नागरिक सुरक्षा अधिनियम' लाया जाएगा। 2 साल में पुलिस विभाग को 1000 नए वाहन दिए जाएंगे। इसके अलावा पुलिस विभाग में 3500 नए पद सृजित करने की घोषणा भी वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की है। पुलिस की विभिन्न इकायों के लिए रिप्लेसमेंट बेसिस पर 500 वाहन दिए जाएंगे। राज्य में साइबर अपराध में वृद्धि को देखते हुए इसके नियंत...