उन्नाव, सितम्बर 12 -- अचलगंज। थाना क्षेत्र के रघुनाथखेड़ा गांव स्थित निर्माणाधीन पुलिया के पास भरे बाढ़ के पानी में शुक्रवार देर शाम आउटर रिंग रोड में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरदोई के शाहाबाद गांव के रहने वाले लक्ष्मी कांत रस्तोगी का अट्ठारह वर्षीय बेटा शिवओम आउटर रिंग रोड में बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करता था। शुक्रवार दोपहर अचानक शिवओम लापता हो गया। पिता खोजबीन करता रहा। देर शाम निर्माणाधीन पुलिया के पास भरे पानी में उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर बदरका चौकी प्रभारी लक्ष्मीकांत द्विवेदी मौके पर पहुंचे और जांच बाद आवश्यक कार्रवाई की है। पिता लक्ष्मी कांत ने बताया कि शिवओम उसका अकेला बेटा था। पत्नी लता की मौत के बाद उसे अपने...