बुलंदशहर, मई 11 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले से किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि एक मामले में बयान देने से बचने को परिजनों के कहने पर किशोरी लापता हुई है। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। नगर कोतवाली में एक मोहल्ला निवासी पीड़िता महिला ने तहरीर देकर बताया कि 9 मई की शाम उसकी 17वर्षीय बेटी बाजार गई थी। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आई तो उसे तलाश किया, लेकिन पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई जिसमें उनकी बेटी ने कहा कि उसे बचाकर ले जाओ। इसके बाद से ही मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जांच में पता चला कि एक अन्य लड़की क...