संभल, नवम्बर 30 -- ऐंचौड़ा कम्बोह थाना के गांव महरौली निवासी मुबारक शनिवार को असमोली थाना क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर कला पहुंचा। जहां उसने गांव निवासी भोलू से अपने आप को पुलिस में बताकर 30 हजार रुपये की मांग की। ना देने पर झूठे मुकदमें में फंसाने व जान से मारने की धमकी देकर चला गया। भोलू ने असमोली थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुबारक उर्फ सलमान के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि ठगी के आरोप में यह संभल से एक बार पहले भी जेल जा चुका है। यह अपराधी किस्म का व्यक्ति है और अपने आप को पुलिस में बताता है। मुबारक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...