अमरोहा, जून 8 -- यूपी पुलिस में तैनात सिपाही ने पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी कर ली। पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी दी। मामले में न्यायालय के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बिजनौर जिले के चांदपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अलावलपुर निवासी कुलदीप का आरोप है कि क्षेत्र गांव पपसरी खादर निवासी सुरेश से उसकी दिसंबर 2023 में मुलाकात हुई थी। सुरेश यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। सुरेश ने पुलिस विभाग में बड़े अधिकारियों से अपने संबंधों का हवाला देते हुए उसकी बतौर सिपाही भर्ती कराने का झांसा दिया। कुलदीप के मुताबिक सुरेश के एक चाचा सीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं जबकि उनकी पत्नी दिल्ली पुलिस में तैनात हैं। सुरेश के विश्वास में आकर कुलदीप ने अपने छह रिश्तेदारों को पुलिस मे...