भभुआ, अगस्त 11 -- (पेज तीन) भभुआ। जिला पुलिस बल में नौकरी दिलाने के नाम में 61 हजार रुपये ठगैती करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में सोनहन थाना क्षेत्र के अमाढ़ी निवासी कोमल पासवान ने नगर थाना में आवेदन दिया है। उसने अपने आवेदन में जिले के करमचट थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति पर 61 हजार रुपया ठगने का आरोप लगाया है। आवेदनकर्ता ने आरोपित को भी नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया। आवेदन में कहा गया है कि पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर एक साल पहले 61 हजार रुपया लिया था। लेकिन, अभी तक नौकरी नहीं दिलाई। जब पैसा मांगा जा रहा है तो वापस नहीं कर रहा है। नगर थाने की पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. मारपीट में 13 लोग घायल, कराया गया इलाज भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर हु...