मुरादाबाद, मई 28 -- आरएसएम इंटर कॉलेज सोनकपुर में बुधवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व के चार छात्रों का उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन होने पर स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रघुराज सिंह ने बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक ने कहा कि सभी बच्चों को इन चारों बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए। भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए अपनी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में सुमित कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह हंडालपुर, मोहित कुमार पुत्र राजवीर सिंह भूड़ाबास, हेमेंद्र कुमार पुत्र भूरे सिंह भूड़ाबास, प्रियांशु गुप्ता पुत्र गोपाल चंद्र गुप्ता ग्राम उमरारा को विद्यालय में उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन होने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर सिंह, कार्यालय प्रमुख विजेंद्र कुमार वर्मा, उम...