बिजनौर, मई 19 -- बिजनौर भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ने पुलिस आरक्षी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विनोद कुमार ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जन जागरण अभियान चलाने की जरूरत है। इस मौके पर पुलिस में आरक्षी पद पर चयनित अभ्यार्थियों को पटका पहनाकर वह स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। रविवार को भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शक्ति नगर स्थित संगठन के कार्यालय पर आयोजित आरक्षी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विनोद कुमार ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज व राष्ट्र का उत्थान किया जा सकता है। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार भुइयार ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए सभी बच्चों को...