धनबाद, जुलाई 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का छठा महाधिवेशन सह केंद्रीय चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया। भारी बारिश और गहमागहमी के बीच डेढ़ घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ। सुबह साढ़े आठे बजे से रात पौने आठ बजे तक 761 वोटरों में से 741 सिपाही व हवलदारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रात 11 बजे मतगणना शुरू हुई। गुरुवार अल सुबह तक काउंटिंग पूरी होने की संभावना है। सुबह तय हो जाएगा कि राज्यभर के सिपाही और हवलदारों का प्रतिनिधित्व कौन सिंडिकेट करेगा। चुनाव के मद्देनजर दो सिंडिकेट ने मैदान में दावा ठोंका था। 19 पदों के लिए होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद पर आमने-सामने खड़े करण कुमार सिंह और जितेंद्र किंडो ने अपने-अपने सिंडिकेट की ओर से प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। दोनों सिंडिकेट के 37 प्रत्याशियों के अलावा तीन न...