गिरडीह, जून 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पुलिस मेंस एसोसिएशन के नए सत्र के पदाधिकारियों के लिए होनेवाले चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को चुनाव को लेकर एक गुट के दावेदार गिरिडीह पहुंचे और न्यू पुलिस लाइन में गिरिडीह शाखा के जवानों के साथ एक बैठक की। प्रदेश अधिवेशन सह चुनाव को लेकर गिरिडीह आनेवालों में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह, महामंत्री रमेश उरांव, संगठन महासचिव मृत्युंजय सिंह, अविनाश राय, परमेश्वर महतो, स्टीफन मरांडी समेत कई पदाधिकारी शामिल थे। गिरिडीह शाखा के सदस्यों सह जवानों के बीच प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने चुनाव लड़ने का एजेंडा बताया और पुलिस जवानों के बदतर हालत पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...