रांची, अप्रैल 11 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के आईआरबी-3 कैंप परिसर में शुक्रवार को झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एसआई सह पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष मो. शमशाद खान और संचालन एसआई रंजीत कुमार ने किया। इस सम्मान समारोह के दौरान प्रमोशन पाने वाले 56 पुलिसकर्मी सिपाही से हवलदार बने और जैप संवर्ग से 46 आए हुए जवानों को तबादला किए गए जवानों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र सौंपकर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। सिपाही से हवलदार बने सभी जवानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही थी, प्रमोशन पाने वाले 56 जवान एक दूसरे को प्रमोशन की बधाई दे रहे थे। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र मिश्रा, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र उरांव, पुलिस मेंस एस...