मऊ, जनवरी 28 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना कोपागंज क्षेत्र अंतर्गत देईथान के पास रविवार की देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायर करके भाग रहे बाइक सवार 50-50 हजार के इनामिया दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट के आभूषण के साथ तमंचा और बाइक बरामद किया। थाना कोपागंज क्षेत्र के टड़ियांव खाद गोदाम के पास 13 जनवरी की रात में आभूषण कारोबारी से बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने असलहे के बल पर लाखों रुपये के आभूषण लिए थे। आभूषण लूटकांड मामले में महिला समेत पांच लूटेरों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में दो बदमाश फरार चल रहे थे। इनके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम...