गाजीपुर, जनवरी 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। गो-तस्करी के मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को करंडा पुलिस ने रविवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायलावस्था में दोनों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। करंडा एसओ अशोक कुमार गुप्ता पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर बदमाश बड़सरा अंडरपास के पा मौजूद है। चूंकि सूचना बिल्कुल सटीक थी, इसलिए पुलिस ने बिना समय गंवाये घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की। इस दौरान दोनों बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी और वह मौके पर गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पूछत...