हाथरस, अप्रैल 26 -- - पकड़े गए दोनों इनामी बदमाशों पर 12 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज फोटो- सादाबाद-हाथरस, संवाददाता। शादी समारोहों के दौरान रुपये व आभूषण के थैले व बैग पार करने की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों से सादाबाद पुलिस एवं स्वाट टीम की मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दो इनामी बदमाश घायल हो गए। उनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, एक बाइक और रुपये बरामद किए। दोनों ही बदमाश 25-25 हजार रुपए के इनामी हैं। एसपी के आदेश पर जिले में पुलिस द्वारा लूट, छिनैती, चोरी आदि घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के लिए संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थाना सादाबाद पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लूट व छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश सादाबाद से बीजलपुर की तरफ ...