आजमगढ़, दिसम्बर 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। अहरौला थाना क्षेत्र के महलिया गांव के पास शनिवार की रात में पुलिस से हुई मुठभेड़ में दाएं पैर में गोली लगने से 25 हजार इनामी बदमाश घायल हो गया। उसका साथी बाइक के साथ फरार हो गया। घायल बदमाश के पास से तमंचा-कारतूस और नकदी बरामद हुआ। लूट, रंगदारी सहित कई मामले में वह फरार चल रहा था। अहरौला थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा रात में गश्त पर थे, इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बमदमाश शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव अपने साथी अंगद यादव के साथ मोटरसाइकिल से गहजी पश्चिम पट्टी होते हुए दुर्वासा की ओर जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ महलिया के पास घेराबंदी कर दी। मोटरसाइकिल सवार बदमाश पहुंचे पुलिस को देखते ही असलहा से पुलिस पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव निवासी ...