बागपत, अक्टूबर 9 -- बरवाला गेट के पास पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पैर में गोली लगने से इनामी बदमाश घायल हुआ। पुलिस ने उसके पास से लूट का मोबाइल फोन बरामद किया। कुरुक्षेत्र निवासी कार चालक अमित चोपड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चार युवकों ने अम्बाला से उसकी वैगनआर बुक की। दिल्लीझ्रसहारनपुर हाईवे होते हुए कंडेरा-जिवानी अंडरपास पर चालक के साथ मारपीट कर बदमाश कार, सात हजार रुपये नकदी और दस्तावेज लूट ले गए थे। इस मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश रितिक उर्फ गोविंद निवासी हिलवाड़ी की लोकेशन पुलिस को मंगलवार की रात बरवाला गेट के पास मिली। पुलिस ने स्वाट टीम के साथ बदमाश की घेराबंदी की। वहां पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई,जिसमें रितिक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरक...