भदोही, अक्टूबर 27 -- ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। अपराध नियंत्रण को चल रहे विशेष अभियान के तहत ऊंज पुलिस ने एक 25 हजार इनामी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर ली। मुठभेड़ में अभियुक्त के दाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हुआ मुठभेड़। ऊंज थानाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि रविवार की रात में ऊंज थाना क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग चल रहा था। इस बीच के मुखबीरी सूचना पर किसी घटना को अंजाम देने के लिए वहीदा मोड़ की तरफ से आ रहे वांछित गैंगस्टर अभियुक्त को कालिंजर मोड़ नहर पुलिया पर पुलिस मुठभेड़ में थाना ऊंज पर गोकशी/गोतस्करी के आधार पर पंजीकृत व गैंगस्टर अधिनियम का 25000 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त जावेद अहमद पुत्र शाहित अहमद निवासी पुरानी बाजार बिहका थाना पूरामुफ्ती जिला प्रयागराज उम्...