बलिया, जुलाई 17 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस मुठभेड़ में बुधवार की रात लूट और चोरी का आरोपी घायल हो गया। उसका जिला अस्पताल में कराने के बाद पुलिस ने चालान कर दिया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। स्थानीय पुलिस देर रात रेकुआं नसीरपुर मोड़ के पास से गुजर रही थी। इसी बीच जवानों की नजर बाइक से गुजर रहे एक संदिग्ध पर पड़ी तो रोकने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह गाड़ी की रफ्तार तेज करते हुए भागने लगा। इसके बाद पुलिस टीम ने पीछा किया तो खुद को घिरता देख फायरिंग करने लगा। पुलिस की ओर से हुई जबाबी कार्रवाई में गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी तथा वह जख्मी होकर गाड़ी समेत गिर गया। इसके बाद पुलिस के जवानों ने दबोच लिया। घायल बदमाश की पहचान बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के गोठवली निवासी 25 वर्षीय सतीश सैनी के रुप में हुई। पुलिस का...