बिजनौर, जून 7 -- नगीना। चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए नगीना पुलिस ने मुठभेड के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर को घायल अवस्था में व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किये गये दो मोबाइल फोन,बैटरा व घटना में प्रयोग की जा रही ई-रिक्शा और अवैध शस्त्र भी बरामद किए। शुक्रवार को रामलाल पुत्र घसीटा निवासी ग्राम तकीपुर नरोत्तम उर्फ धर्मपुरा ने थाना नगीना में तहरीर दी कि गुरुवार की रात्रि में सन्त शिरोमणि रविदास मन्दिर से अज्ञात चोरों ने ल्यूमिनस कम्पनी का एक बैटरा चोरी कर लिया। पुलिस ने थाना नगीना पर अज्ञात के खिलाफ अभियोग दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। शुक्रवार को ही विशाल पुत्र अजय कुमार निवासी ग्राम कालाखेडी ने भी थाना नगीना में दी तहरीर बताया कि गुरुवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके घर से दो मोबाइल फोन व कुछ नगद...