मुजफ्फर नगर, मई 9 -- बुढ़ाना। पुलिस मुठभेड़ में गुरुवार सुबह एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश पर 25 मुकदमें दर्ज हैं। एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की। एसएसपी संजय सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर बताया कि सुबह कांधला रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक सवार ने विज्ञाना मार्ग से भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा घेराबंदी करने पर बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरशाद उर्फ काला पुत्र कालू निवासी गांव अलीपुर अटेरना घायल हो गया। जिससे उपचार के लिए बुढ़ाना सीएचसी में भर्ती कराया गया। जिसके कब्जे से एक बिना नम्बर की ब...