मुजफ्फर नगर, फरवरी 22 -- पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हत्यारोपी मच्छर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। मच्छर के कब्जे से हत्या में प्रयोग की गई छुरी व अवैध असलाह बरामद हुआ है। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि गत 19 फरवरी को गांव शाहडब्बर निवासी अमित की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें मृतक के पिता ब्रह्म वाल्मिकी ने गांव के ही छविंद्र उर्फ मच्छर के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। रात्रि के समय बसी रोड पर पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से हत्यारोपी छविंद्र उर्फ मच्छर घायल हो गया। घायल आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयोग की गई छुरी, एक तमंचा, एक कारतूस व एक खोखा बरामद किया है। पुलिस ने घायल हत्यारोपी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...