शामली, नवम्बर 20 -- शामली। गत 23 अक्टूबर को थाना झिंझाना क्षेत्र में जनपद पुलिस और बदमाशों के बीच हुई कथित सशस्त्र मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश फैसल उर्फ शाहफैसल की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट शामली ने इस संबंध में उप जिलाधिकारी ऊन को जांच अधिकारी नामित किया है। मृतक की पहचान फैसल उर्फ शाहफैसल पुत्र अकील उर्फ अकील अहमद, निवासी मोहल्ला खादरवाला थाना खालापार मुजफ्फरनगर तथा मूल निवासी गली नंबर 4, समर गार्डन, फतेउल्लापुर, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ के रूप में हुई थी। उप जिलाधिकारी ऊन के अनुसार मुठभेड़ के सभी तथ्यों की मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के पास इस घटना से संबंधित कोई तथ्यात्मक जानकारी, साक्ष्य या बयान उपलब्ध हो, तो वह उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसील ऊन में उपस्...