बिजनौर, दिसम्बर 31 -- क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद के पास बीती रात पुलिस और पशु चोरों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश कोतवाली देहात का हिस्ट्रीशीटर है और करीब 31 मुकदमे दर्ज है। गांव इस्लामाबाद निवासी प्रमोद कुमार की तीन दिन पूर्व एक भैंस चोरी हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर पशु चोर की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार रात करीब एक बजे पुलिस टीम बढ़ापुर-नगीना मार्ग पर ग्राम इस्लामाबाद के चौराहे पर चेकिंग कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो बाइक सवार भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार और उसके साथी बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर क...