शामली, मई 27 -- थाना क्षेत्र के गांव डांगरोल में खेत पर पानी चलाने गए किसान को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया था। पुलिस ने घटना के संबंध में कार सवार बदमाशों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को मामले में गिरफ्तार कर लिया है। गांव डांगरोल निवासी पवन सिंह ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि उसका बीते बुधवार की शाम के समय करीब 5.40 बजे पीड़ित का पुत्र रवि डांगरोल स्थित खेत मे ईख खोदने के लिये जा रहा था। रास्ते मे कार में बैठे कुछ लोगो ने उसका जान से मारने की नीयत से उसका अपहरण कर लिया। पुलिस ने घटना के संबंध में नामजद आरोपी व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले में एसपी शामली ने पुलिस टीम गठित कर घटना का खुलासा करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने...