बाराबंकी, जून 21 -- फतेहपुर। थाना फतेहपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार रात दो शातिर चोर मुठभेड़ के दौरान दबोच लिए गए। इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पकंज के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। दोनों आरोपी पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं और कई मुकदमों में वांछित चल रहे थे। शुक्रवार की रात स्वाट व फतेहपुर पुलिस टीम लूट और चोरी की रोकथाम के लिए क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तालगांव नहर पटरी पुल के पास दो संदिग्ध युवक मौजूद हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। पीछा करने पर पुलिस टीम पर एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रव...