मऊ, नवम्बर 23 -- मऊ, संवाददाता। थाना सरायलखंसी पुलिस टीम ने रविवार को हथिनी पुलिया के पास से मुठभेड़ के दौरान दो अंतरजनपदीय हिस्ट्रीशीटर शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक चोर के दाहिने पैर में गोली लगने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार दोनों चोरों के पास से पुलिस टीम ने तमंचा, कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया। पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। चोरी की बढ़ती घटनाओं में संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को सख्त दिशा निर्देश जारी किया है। इस क्रम में सरायलखंसी पुलिस टीम रविवार को सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि हथिनी पुलिया के पास कुछ शातिर चोर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आए हुए हैं...