बागपत, अगस्त 24 -- मलकपुर मिल के पास नहर की पटरी पर शनिवार की देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए। पुलिस ने घायल बदमाशों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तार बदमाश बिजली उपकरण चोर गिरोह के सदस्य बताए जा रहे है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मरों से सामान चोरी करने वाला गिरोह शनिवार की रात मलकपुर मिल के पास राजवाहे की पटरी पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर बड़ौत पुलिस और सर्विलांस टीम ने बदमाशों को घेर लिया। अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश सोनू और आस मोहम्मद पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस मौके से दो घायल बदमाशों समेत तीसरे बदमाश इनाम को...