मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- बरला बसेडा मार्ग पर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने तीन ट्रासफार्मर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो को गोली लगी है। सीओ सदर डा. रविशंकर ने बताया कि बुधवार देर रात में छपार पुलिस की तेजलहेडा-खिंदडिया चौराहे पर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में नूरशाह उर्फ रिहान व गुलफाम पुत्रगण फकीरा निवासी गांव जेवरी थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ गोली लगने से घायल हो गए। जबकि पुलिस ने उनके तीसरे साथी चांद मोहम्मद पुत्र ताज निवासी गांव जेवरी जनपद मेरठ को भी गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास पांच ट्रासफार्मर चोरियों का माल 10 किलोग्राम कोईल ताबा, लोहे की पत्ती, एलटी लाइन का तार, एक स्टार्ट व दो तमंचे व दो जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए है। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...