बागपत, जून 18 -- दोघट थाना पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशो को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। मुठभेड में दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशो को बिनौली सीएचसी में उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। पकड़े गए बदमाशों ने एक माह पूर्व फिनो पेमेंट्स बैंक के सीएमएस से चार लाख रुपए मोबाइल आदि सामान लूटा था। दोघट थाना पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा बड़ौत मुजफ्फरनगर मार्ग पर कान्हड़ नहर के पास अलसुबह तीन बजे चैकिंग चल रही थी। उसी समय पुसार की तरफ से बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली 25 हजार के इनामी बदमाश मोनू पुत्र मह...