कौशाम्बी, अगस्त 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंदिरों में हुई ताबड़तोड़ चोरी करने वाले अंतरजनपदीय चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार की रात पिपरी थाना पुलिस की चोरों से बूंदा बरेठी नहर के समीप मुठभेड़ हो गई। एक चोर पुलिस की गोली लगने से घायल है, घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चोरों के कब्जे से चोरी के घंटे बरामद हुए हैं। 25 जुलाई को पिपरी के सैदपुर दुर्गापुर गांव के भैरव बाबा मंदिर से बड़ी संख्या में चोर पीतल के घंटे चोरी कर ले गए थे। मनौती पूरी होने पर भक्त यहां घंटा चढ़ाते थे। चोरी होने से श्रद्धालुओं में नाराजगी थी। एसपी राजेश कुमार ने टीम गठित की। साथ ही निर्देश दिया कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाए। गुरुवार की रात करीब एक बजे लोधौर चौकी प्रभारी ने एसओ सिद्धार्थ सिंह को सूचना दी कि भैरव बाबा मंदिर के समीप एक ...