सोनभद्र, सितम्बर 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने आभूषण की दुकान में चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को सोमवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। दोनों को पैर में लगी है। आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। एसपी की तरफ से आरोपियों के ऊपर 25 हजार रूपये का इनाम रखा गया था। उनके पास से दो देशी तमंचा, दो कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किया गया। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार में 27 अगस्त की रात आभूषण की दुकान में घुसे चोरों ने लाखों रूपये के गहने व नगदी चोरी कर लिए थे। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच थाना राबर्ट्सगंज पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि बदमाशों की एक गैंग किसी घटना का अंजाम देने के लिए चुर्क ...