शाहजहांपुर, फरवरी 15 -- शाहजहांपुर, संवाददाताञ निगोही थाना पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस टीम ने शनिवार सुबह ग्राम भटियूरा पृथ्वीपुर से पहले कच्चे रास्ते पर घेराबंदी की। इसी दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस टीम ने चोरी का माल सुनार को बेचते हुए चोरों को दबोचा। तमंचे के अलावा चोरों के कब्जे से चोरी किया सोने-चांदी का माल भी बरामद किया। एसपी सिटी संजय कुमार व सीओ सदर प्रयांक जैन ने पुलिस टीम की हौसला अफजाई की। पकड़े गए लोगों में निगोही थाना क्षेत्र के मिलिकया गांव निवासी लक्ष्मण, दलगंजन, कैलाश व मेन मार्केट निवासी सुनार रवि कुमार वर्मा हैं। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त लक्ष्मण पर आजमगढ़, रामपुर व शाहजहांपुर के निगोही में करीब सात मुकदमें हैं। कैलाश पर आजमगढ़ के थाना तरवा, बरेली के कलेक्टरगंज मऊ के थाना रानीपुर में करीब पा...